दूसरी केरल यात्रा

इस समय केरल में हूँ. आज यहाँ कुछ आर्ट गैलरीज़ देखीं. कई कलाकारों और उनकी कलाकृतियों से मुलाक़ात हुई. सीपीएम सांसद पी राजीव से भी एक कार्यक्रम के दौरान मिलना हुआ और इंटरनेट सेंसरशिप पर भी चर्चा हुई. पी राजीव पिछले साल ग्रीष्म कालीन सत्र के दौरान आई टी एक्ट की कुछ धाराओं के खिलाफ राज्यसभा में एनलमेंट मोशन लाये थे जिसके समर्थन में हमने भी एक अभियान छेड़ा था. यहाँ मुख्यतः एक मलयालम अखबार की 55वीं सालगिरह में शामिल होने के लिये आया था.
यहाँ मुझे कार्यक्रम की शुरुआत भ्रस्टाचार के खिलाफ कार्टून बना कर करनी थी और कोच्ची के दो युवा पत्रकारों और एक युवा विधायक को सम्मानित करना था.
बहुत से पत्रकारों, कलाकारों और राजनेताओं से चर्चा हुई. यहाँ लोग सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को लेकर काफी अवेयर हैं और पोलिटिकल डिस्कशंस में बहुत इंट्रेस्ट लेते हैं. सुर्यनेल्ली केस और कोच्ची बिनाले स्कैम पर भी चर्चा हुई. पता लगा यहाँ हर राजनीतिक दल का एक अखबार है और अब तो करीब करीब सभी का अपना अपना न्यूज़ चैनल भी है. कई पोलिटीशियंस से मुलाक़ात हुई जो पहले पत्रकार थे. पी राजीव ने बताया की वो खुद सीपीएम के मुखपत्र के रेजीडेंट एडीटर रह चुके हैं. फिर कुछ मीडिया इंटरव्यूज़ के दौरान विश्वरूपम, एम एफ हुसैन और सलमान रश्दी के बारे में चर्चा हुई. केरल में सेंसरशिप के कुछ मामलों के बारे में भी पता लगा. कुल मिलाकर केरल की यात्रा अब तक एक नया अनुभव रही है. आज रात केरल कार्टून एकेडमी के पूर्व सचिव सुधीर नाथ जी के साथ कन्नूर के लिए निकल रहा हूँ. कल वहाँ कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर लौटना है और कोट्टायम स्थित महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी पहुचना है. जहां मुझे यूथ फेस्टिवल के शुभारंभ के लिए आमंत्रित किया गया है. पिछले साल मार्च में यहाँ इंटरनेट सेंसरशिप के खिलाफ एक कार्यक्रम के लिये आया था. और इस बार ढेर सारी युवा प्रतिभाओं से रूबरू होने का मौक़ा मिल रहा है. उम्मीद है केरल की ये यात्रा आगे भी इतनी ही खुशनुमा रहेगी. (23/02/2013 @facebook)