मुझे हिन्दू होने पर गर्व है :)


मुझे हिन्दू होने पर गर्व है क्योंकि हिंदुओं के शरीर में बह रहा रक्त बाकी धर्म वालों के रक्त से ज्यादा लाल होता है, उसमे हीमोग्लोबिन भी अधिक मात्रा में पाया जाता है. इसलिए मैं भारत के हिन्दू राष्ट्र बन जाने का सपना देख रहा हूँ. मुझे अपने ब्राह्मण होने पर भी गर्व है क्योंकि दूसरी जाति वालों की तुलना में ब्राह्मणों की आत्मा पवित्र होती है और मस्तिष्क तीक्ष्ण होता है. मुझे संस्कृति और मर्यादा जैसे शब्दों से प्यार है और इनकी रक्षा के लिए मैं अपनी जान दे सकता हूँ और दूसरों की ले भी सकता हूँ.
मेरा मानना है कि सभी लोगों को वेस्टर्न कल्चर से बचना चाहिए, छोटे कपडे नहीं पहनने चाहिए, फ़िल्मी गाने नहीं सुनने चाहिए क्योंकि इससे बलात्कार होते हैं और दुनिया में सबसे महान, दोषरहित और सनातन संस्कृति का पालन करना चाहिए. मुझे अपने देश पर भी गर्व है क्योंकि सृष्टि की रचना ब्रह्मा जी ने इसी देश से शुरू की थी. मुझे पाकिस्तान से नफरत है क्योंकि वहाँ राक्षस रहते हैं. मैं पाकिस्तान पर हमला करके उसे पूरी तरह नष्ट कर देना चाहता हूँ. एक दम क्लीन स्वीप. मुझे अपनी बहादुरी पर भी गर्व है क्योंकि मैं कभी भी किसी को भी फेसबुक पर माँ बहन की गाली दे सकता हूँ और बिना डरे ढेर सारी धमकियां दे सकता हूँ. मुझे न्यायालय और संविधान बिलकुल पसंद नहीं हैं क्योंकि मैं सबकी गलतियों का इन्साफ खुद ही करना चाहता हूँ. मुझे इश्वर ने न्याय की जिम्मेदारी सौंपी है. मैं चाहता हूँ कि सबको बोलने की आज़ादी हो लेकिन वही जो मैं सुनना चाहता हूँ. इसके अलावा कुछ बोलने पर मैं किसी की भी जुबान काट लेना चाहता हूँ. मैं महान हूँ, मेरा परिवार महान है, मेरा धर्म महान है, मेरी जाती महान है, मेरा देश महान है. बाकी सभी धर्म, सभी जातियां, सभी देश नफरत के योग्य हैं. उन्हें नष्ट कर देना चाहिए क्योंकि वो पृथ्वी को नष्ट किये दे रहे हैं. जबकि ये ईश्वर ने ये जिम्मेदारी सिर्फ मुझे सौंपी है. अंत में सभी मित्रों को मूर्ख दिवस की शुभकामनाएं.

(1 अप्रैल, मूर्ख दिवस के अवसर पर)